दरभंगा, जनवरी 24 -- मनीगाछी। नेहरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि राजेंद्र कुमार शराब पीकर अपने गांव में ही हंगामा कर रहा था। सूचना मिलने पर उन्हें हिरासत लिया गया तो मुंह से शराब पीने की गंध आ रही थी। ब्रेथ एनलाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...