चतरा, दिसम्बर 26 -- चतरा, संवाददाता। त्योहार एवं नववर्ष के मद्देनज़र जिले में शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु जिले के एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान चतरा जिला के सभी थाना क्षेत्रों में 25 दिसंबर की देर रात तक सघन वाहन जॉच का अभियान चलाया गया। विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी नजर रखी गई, तथा ब्रेथ एनालाइज़र के माध्यम से जांच की गई। इस अभियान के क्रम में चतरा जिला अंतर्गत 153 चारपहिया एवं 317 दोपहिया वाहनों की जॉच की गई। जॉच टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर आवश्यक सत्यापन किया गया। चेकिंग के दौरान लोगों को सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपिल करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक भी...