नैनीताल, जनवरी 20 -- गरमपानी। सड़क सुरक्षा को लेकर खैरना पुलिस ने अभियान चलाकर सोमवार देर रात शराब पीकर वाहन चला रहे एक युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ही वाहन को सीज कर दिया, जबकि आरोपी युवक विशाल आर्या को न्यायालय में पेश किया गया। खैरना चौकी इंचार्ज रमेश पंत ने बताया कि खैरना पुलिस टीम क्षेत्र में नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक वाहन को रोककर जांच की गई। चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर एमवी एक्ट के तहत 11 अन्य वाहनों का भी चालान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...