रुडकी, अगस्त 26 -- एसएसआई लक्सर मनोज गैरोला ने बताया कि कोतवाली की पुलिस टीम सोमवार रात वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान उन्होंने एक डंपर को ओवरलोड में सीज कर दिया। साथ ही शराब पीकर बाइक चला रहे महाराजपुर कलां निवासी शुभम को भी गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की है। उसकी बाइक भी सीज कर दी गई है। टीम में दरोगा दीपक चौधरी, सिपाही अरुण नेगी व मोहित खंतवाल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...