कोडरमा, जून 10 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शराब पीकर ट्रेलर चला रहे एक वाहन चालक पर कोडरमा पुलिस ने कार्रवाई की है। यह कार्रवाई कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह के निर्देश पर की गई, जब उन्होंने स्वयं उक्त चालक को लापरवाही से गाड़ी चलाते देखा। जानकारी के अनुसार, बक्सर (बिहार) निवासी ड्राइवर मैनेजर राय सोमवार को नशे की हालत में ट्रेलर चला रहा था। इसी दौरान एसपी अनुदीप सिंह वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने ड्राइवर की लापरवाही देख तिलैया थाना को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को हिरासत में लिया और सदर अस्पताल में उसका मेडिकल परीक्षण कराया। जांच में पुष्टि हुई कि उसने शराब का सेवन किया था। पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने स्वीकार किया कि उसने रविवार की रात शराब पी थी। पुलिस द्वारा चालक पर जुर्माना लगाया गया है औ...