सीतामढ़ी, सितम्बर 13 -- पुपरी। शराब पीकर घर में हंगामा व परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बंध में सिंगियाही रोड निवासी बिष्णु दयाल मल्लिक के पुत्र अभिषेक कुमार ने अपने शराबी भाई आशुतोष कुमार के विरुद्ध पुपरी थाने में एफआईआर कराई है। पुलिस को दिए गए आवेदन में अभिषेक कुमार ने बताया है कि उसका भाई आशुतोष शराब पीकर घर आए और माता पिता के साथ गाली गलौज करने लगे। मना करने पर आशुतोष ने परिवार के सदस्यों के ऊपर ईट पत्थर फेंकने लगें। इसकी सूचना पर 112 डायल पुलिस आकर आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया। जांच कराए जाने पर शराब पीने की पुष्टि हुई हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आशुतोष को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...