मुजफ्फरपुर, जनवरी 2 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। छोटी कल्याणी चौक के निकट शराब पार्टी कर रहे मादक पदार्थों के बड़े धंधेबाज मनोज तुरहा के घर पर गुरुवार की अहले सुबह पुलिस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान मनोज तुरहा और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 12 लाख की नकदी और तीन बोतल शराब भी जब्त की गई। गिरफ्तार किए जाने वालों में छोटी कल्याणी चौक के निकट रहने वाले पिंटू साह, मालीघाट के दीपक कुमार व न्यू पान मंडी कल्याणी के गणेश कुमार शामिल हैं। पिंटू साह दीपक सिनेमा रोड में अतिथि होटल का संचालक है। पुलिस ने उस होटल पर भी छापेमारी की तो वहां कार्यालय से प्रीमियम ब्रांड की एक बोतल शराब जब्त की गई है। पुलिस को आशंका है कि जब्त राशि शराब व मादक पदार्थों के धंधे में कमाई गई है। इसके हिस्से बांटने एवं नववर्ष की खुशी मनाने के लिए मनोज ने अपने घर ...