मुजफ्फरपुर, जनवरी 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। छोटी कल्याणी में नए साल पर शराब पार्टी करते धराए चारों ड्रग्स माफियाओं को पूछताछ के बाद शुक्रवार को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। इससे पहले पीटीसी अरसी अहमद के बयान पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। दूसरी ओर छापेमारी में जब्त 12 लाख की नकदी की जांच के लिए पुलिस ने संबंधित विभागों से संपर्क किया है। दर्ज केस में बताया गया है कि पुलिस को एक इनपुट मिला था कि छोटी कल्याणी माई स्थान निवासी पिंटू साह के घर पर कुख्यात ड्रग्स माफिया मनोज तुरहा अपने साथियों के साथ आया है। वे लोग कोई अवैध कार्य करने की फिराक में हैं। पुलिस की विशेष टीम ने उसके घर की घेराबंदी कर छापेमारी की। इस दौरान पिंटू के घर में शराब पीते हुए चार माफियाओं को रंगेहाथों पकड़ा गया। इसमें मिठनपुरा थाने के कालीबाड़ी...