गढ़वा, सितम्बर 4 -- भवनाथपुर। शहरी क्षेत्र के रिहायशी इलाके में शराब का नया दुकान खोले जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उसे लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त को पत्र लिखा है। दुकान अन्य जगह पर खुलवाने की मांग की है। ग्रामीण राजा सिंह,अनूप गुप्ता, प्रहलाद गुप्ता, उदय गुप्ता, जितेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार, कमलेश कुमार, पूजा देवी, पूनम देवी, सोनम देवी, पिंकी देवी, गुड़िया देवी, प्रियंका कुमारी, अंजू कुमारी, विमला कुमारी, रूबी देवी सहित अन्य ने बताया कि प्रस्तावित दुकान के आसपास ही पंजाब नेशनल बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, मेडिकल दुकान, कंप्यूटर सेंटर, कोचिंग सेंटर है। उसके आसपास शराब दुकान खुलने से बच्चे व महिलाओं पर दुष्प्रभाव पड़ेगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर शराब दुकान खोला जाता है तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे। है।...