धनबाद, अगस्त 20 -- धनबाद नई उत्पाद नीति के तहत शराब दुकानों की बंदोबस्ती की प्रक्रिया जारी है। बंदोबस्ती के लिए आवेदन की बुधवार को अंतिम तिथि है। 20 को रात के 11.59 बजे के बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। मंगलवार तक 119 दुकानों के लिए आवेदन आए जबकि 11 दुकानों के लिए अभी तक आवेदन नहीं आए हैं। इनमें से ज्यादातर देशी शराब की दुकान है, कुछ कंपोजिट दुकानों के ग्रुप खाली है। वहीं कई आवेदक ऐसे हैं, जिन्होंने आवेदन तो किया है कि फाइनल फीस जमा नहीं की है। आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 22 अगस्त को ई- लॉटरी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...