सीवान, जनवरी 13 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के सहसरांव- हिलसर ग्रामीण सड़क के किनारे सहसरांव मरछिया टोला के पास रविवार की रात पुलिस को देखकर पुलिस तस्कर शराब फेंककर फरार हो गया। शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिलने के आधार पर रविवार की रात एएसआई राजीव कुमार ने पुलिस बल के साथ बाइक सवार तस्कर का पीछाकर पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान शराब तस्कर ने सहसरांव हिलसर ग्रामीण सड़क के किनारे सहसरांव- मरछिया टोला के पास फेंककर फरार हो गए, जिसे पुलिस जब्त कर थाना लाया। शराब तस्कर प्लास्टिक के बोरा में रखकर बाइक से सप्लाई के लिए ले जा रहे थे, तभी पुलिस ने पीछा किया, जिसे देख तस्करों ने सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने प्लास्टिक के बोरा से चार कार्टून अंग्रेजी शराब फ्रूटी बरामद किया। इसमें 69.120 अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस ...