मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता मीनापुर और रामपुरहरि थाना क्षेत्र में शनिवार की रात पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया। मीनापुर थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि झिटकहियां गांव में पुलिस ने जमीन खोद कर 12.5 लीटर विदेशी शराब के साथ दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं, रामपुरहरि थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़ी गांव से नशेड़ी दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित की पत्नी रेखा कुमारी के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...