अररिया, जनवरी 11 -- अररिया, निज संवाददाता जिले में शराबबंदी लागू होने के बावजूद अवैध शराब धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। तू डाल-डाल तो मैं पात-पात की तर्ज पर शराब तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब हो रहे हैं।इसी कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम ने अपने वाहन से शुक्रवार रात शराब तस्कर की गाड़ी का पीछा करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई।यह हादसा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिषाकोल के समीप उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो गाड़ी पीछा करते हुए अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि वाहन के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार मद्यनिषेध टीम गुप्त सूचना पर एक टेम्पू से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ या अवैध शराब की खेप ले जाने की सूचना मिलने पर तत्काल रेड के लिए निकली। टीम ने टेम्पू को रुकने ...