फरीदाबाद, जनवरी 15 -- पलवल, संवाददाता। पलवल में शराब तस्करी के बड़े मामले में क्राइम ब्रांच ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 25 लाख रुपये की 300 पेटी अंग्रेजी शराब की खेप पकड़े जाने के मामले में हुई है। आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है। क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि यह मामला 27 नवंबर 2025 का है, जब सीआईए पलवल की टीम ने थाना हथीन क्षेत्र में केएमपी रोड पर बड़ी कार्रवाई की थी। टीम को सूचना मिली थी कि मिंडकोला गांव के पास केएमपी टोल प्लाजा के नजदीक एक बंद बॉडी कैंटर तकनीकी खराबी के कारण खड़ा है, जिसमें अवैध शराब छुपाकर राजस्थान ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कैंटर चालक युनुस निवासी जैतरोला और परिचालक मुकीम निवासी भाजलाका को वाहन सहित काबू किया था। तलाशी क...