शामली, जून 11 -- थाना क्षेत्र के गांव भभीसा शराब ठेके पर शराब पीकर सेल्समैन के साथ झगड़ा करने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान कर दिया पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। थाना क्षेत्र के गांव भभीसा मैं शराब का ठेका स्थित है, शराब ठेके पर अंग्रेजी,देसी,व बियर की बिक्री होती है। बुधवार को शराब की दुकान पर जनपद मुजफ्फरनगर के फूगाना थाना क्षेत्र के गांव भोरा कला निवासी दीपक, सोनू, और सुमित शराब पीकर पहुंचे और सेल्समेन के साथ झगड़ा करने लगे। आरोप है कि तीनों युवकों ने दबंगई दिखाते हुए सेल्समेन से ओवर रेट लेने का बहाना बनाकर झगड़ा,फसाद करना शुरू कर दिया। पीड़ित सेल्समैन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध...