रांची, जुलाई 14 -- रांची। राज्य में 77 करोड़ रुपए से अधिक के शराब घोटाले में जेल में बंद तत्कालीन संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र कुमार सिंह को निचली अदालत से बड़ी राहत मिली है। उसकी ओर से दाखिल जमानत याचिका पर सोमवार को एसीबी के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई पश्चात अदालत ने याचिका स्वीकार करते हुए जमानत की सुविधा प्रदान की। वह 56 दिन बाद जेल से बाहर निकलेगा। एसीबी ने पिछली सुनवाई में केस डायरी कोर्ट में जमा की थी। गजेंद्र सिंह को उक्त आरोप में एसीबी ने 20 मई को गिरफ्तार किया था, तब से वह जेल में थे। उन्होंने 18 जून को जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की थी। इसी मामले में आरोपी जेल में बंद जेएसबीसीएल के वित्त महाप्रबंधक सुधीर कुमार दास की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होनी है। वह 21 मई...