रांची, अगस्त 25 -- रांची। शराब घोटाला में गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद छत्तीसगढ़ स्थित श्री ओम साईं बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के दो निदेशक अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा को एसीबी की अदालत ने सशर्त जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है। दोनों की ओर से दाखिल जमानत अर्जी पर सोमवार को एसीबी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई पश्चात अन्य आरोपियों की तर्ज पर जमानत की सुविधा प्रदान की गई। मामले में गिरफ्तार 11 में से 10 आरोपियों को जमानत मिल गई है। सिर्फ एक आरोप अब जेल में है। एसीबी ने दोनों आरोपियों को 7 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद 10 जुलाई को दोनों की ओर से जमानत के लिए अर्जी दाखिल की गई है। दोनों निदेशकों पर आरोप है कि उन्होंने झारखंड में नियमों के विरुद्ध शराब की आपूर्ति की और अधिकारियों को कमीशन दिया, जिससे सरकारी राज...