कानपुर, जून 11 -- कानपुर। चकेरी में शराब को लेकर पत्नी के तानों से नाराज अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता के शव को फंदे से झूलता देख बच्चे चीख पड़े। चीख-पुकार सुन पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। लाल बंगला चंद्रनगर निवासी 40 वर्षीय अनिल कुमार एक दुकान में लोहार का काम करता था। परिवार में पूजा व दो बेटी व एक बेटा हैं। पुलिस के मुताबिक, अनिल शराब के लती था। शराब पीकर अक्सर पत्नी से विवाद करता था। बुधवार को एक बार फिर अनिल नशे की हालत में घर पहुंचे, जिसके बाद पत्नी ने शराब को लेकर तानें देने लगी। इस बात से नाराज अनिल ने कुंडे के सहारे दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। चौकी प्रभारी ने बताया कि शराब को लेकर पत्नी से विवाद के बाद अधेड़ ने फांसी लगाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...