बक्सर, जनवरी 28 -- पेज-03 के लिए कृष्णाब्रह्म। थाना क्षेत्र के टुड़ीगंज बाजार स्थित एक सब्जी की दुकान से मंगलवार की शाम पुलिस ने 04 टेट्रा पैक शराब बरामद किया। इस दौरान उसने सब्जी दुकानदार को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि दूरभाष पर गुप्त सूचना मिली थी कि टुड़ीगंज बाजार में एक सब्जी की दुकान पर शराब की बिक्री हो रही है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस की एक टीम फौरन रेखांकित स्थान की तरफ रवाना हो गई। वहां पहुंचने पर जांच के दौरान पुलिस ने कठार खुर्द गांव निवासी सब्जी दुकानदार सुमेश सिंह को 04 टेट्रा पैक शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। बाद में स्थानीय थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक कार्रवाई के लिए बक्सर कोर्ट भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान अनवरत जारी रहे...