सीवान, दिसम्बर 18 -- हसनपुरा। एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी धनौती मोड़ के समीप बुधवार की अहले सुबह करीब 5 बजे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार ने दल-बल के साथ की। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी पप्पू दास के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर जायसवाल ने बताया कि सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए धंधेबाज को हीरो ग्लेमर बाइक के साथ पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उत्तर प्रदेश निर्मित विदेशी व देसी 20 लीटर शराब बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...