छपरा, सितम्बर 7 -- दरियापुर। स्थानीय पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर अंग्रेजी व देसी शराब के साथ दो महिला सहित तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने इब्राहिमपुर के पास से एक महिला कारोबारी मीरा देवी को दस लीटर अंग्रेजी व 25 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उसका पति पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। वहीं वाहन चेकिंग के दौरान एक ऑटो से यूपी बलिया से अंग्रेजी शराब ला रही महिला व एक पुरुष कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला गुड़िया देवी कोपा थाना के टरवां पोझिया व रजत कुमार परसा शंकरडीह के रहने वाले हैं। दोनों यूपी से ट्रेन से शराब लाकर जिले में सप्लाई करते हैं। दोनों के पास से 22 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। टरवा मगरपाल के पास छापेमारी कर पुलिस ने बाइक से देसी व अंग्रेजी शराब ले जा रहे ...