गुड़गांव, अक्टूबर 12 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, सेक्टर-37 थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को अवैध शराब सहित काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान भगवान सिंह, निवासी कटेलिया बाधई, जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश), जो वर्तमान में गांव मोहम्मदपुर झाड़सा, गुरुग्राम में किराए पर रहता है, और दूसरा लखन, निवासी गांव मोहम्मदपुर झाड़सा, गुरुग्राम के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा इन दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 112 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की गई है। अवैध शराब की बरामदगी के बाद, दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सेक्टर-37, गुरुग्राम में आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग (केस) अंकित कर लिया गया है। पुलिस न...