गोपालगंज, जून 10 -- कुचायकोट। स्थानीय पुलिस ने तस्करी की चार लीटर शराब के साथ छत्तीसगढ़ के चार युवकों को थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पदमानपुर थाना अंतर्गत पदनागपुर गांव निवासी आलोक राजपूत और जितेंद्र राजपूत, देमेतरा जिले के चौकीदेवकर थाना अंतर्गत राखी गांव निवासी सूरज सिंह तथा रायगढ़ जिले के धरहरा थाना अंतर्गत पथरपाली गांव निवासी निखिल चौहान के रूप में की गई। सभी आरोपितों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...