हरदोई, दिसम्बर 22 -- हरियावां।घर में शराब के लिए 75 रुपये न मिलने से नाराज एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना हरियावां थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदी के पास की है। हरियावां थाना क्षेत्र के ग्राम मुरवा निवासी दीपू मजदूरी करता था। रविवार शाम घर में शराब पीने के लिए 75 रुपये मांग रहा था। परिजनों ने नहीं दिए तो वह नाराज हो गया। देर रात वह अपने गांव से करीब तीन किमी दूर अहमदी गांव के बाहर गया। वहां एक पेड़ में मफलर का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सोमवार सुबह खेतों की ओर शौच के लिए गए ग्रामीणों ने पेड़ से शव लटका देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहचान कर परिजनों को सूचित किया और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष वीरबहादुर सिंह ने बताया कि दीपू अविवाहित था। शराब पीने का आदी था। रविवार शाम शराब पीने को लेकर उसकी मां से मा...