बांदा, अगस्त 30 -- बांदा। संवाददाता शराब के लिए रुपये न देने पर युवक को मरणासन्न कर फेंक दिया गया। पड़ोसी के मोबाइल पर आई सूचना पर घरवाले घटनास्थल पहुंचे। गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से कानपुर रेफर कर दिया गया। घायल की पत्नी ने एसपी कार्यालय में मामले का प्रार्थना पत्र दिया, जिसपर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। कमासिन थानाक्षेत्र के तिलौसा गांव की मन्नी देवी के मुताबिक, पति भइयालाल को 21 जुलाई की रात गांव के हप्पू पुत्र रामचन्द्र, मुन्नीलाल पुत्र लक्ष्मी, रेवती गौतम पुत्र महेश व देवकी नन्दन उपाध्याय घर से पार्टी के लिए लिवा ले गये थे। रात 12:00 बजे पड़ोस के विकास के मोबाइल नम्बर पर फोन आया था। विकास ने जेठ लक्ष्मी प्रसाद, मुझे व बेटे अमित को बताया कि भइयाोलाल चोटहिल हालत में देवकीनन्दन उपाध्याय के घर के दरवाजे पर पड...