देवघर, जनवरी 17 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के मंगनासार गांव में रंगदारी में शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर एक मजदूर के साथ मारपीट कर घायल करने को लेकर पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पीड़ित लक्ष्मण तूरी, निवासी बैंहरौकी गांव, बुधवार देर रात मजदूरी कर घर लौट रहा था। उसी दौरान मंगनासार गांव के समीप शेखर यादव और कैलाश यादव ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि दोनों ने गाली-ग्लौज करते हुए शराब पीने के लिए रंगदारी के रूप में एक हजार रुपए की मांग की। पीड़ित द्वारा रुपए देने से इंकार करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे वह घायल हो गया। आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने पीड़ित की जेब से सात सौ रुपए भी छीन लिए। पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटने लगे, जिसके बाद द...