मुजफ्फरपुर, जनवरी 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। छाता चौक के पास लगे एक मेले के मैनेजर सन्नी कुमार को शराब के नशे में हंगामा करते पकड़ा गया है। वह करजा थाना क्षेत्र के पताही गांव का रहने वाला है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने उसे पकड़ा। थाने पर ब्रेथ एनलाइजर से जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। थानेदार नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि पुलिस के बयान पर गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...