आगरा, जनवरी 13 -- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के जिले में सोमवार को सहायक उप संभागीय विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा आम जनमानस एवं वाहन चालकों को पंपलेट बांटकर सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान चेकिंग अभियान भी चलाया गया। ब्रेथलाइजर मशीन से वाहन चालकों की जांच की गई। इस दौरान 10 वाहन चालक शराब नशे में वाहन चलाते पा गए। एआरटीओ ने चालानी के कार्रवाई के साथ इनके तीन माहके लिए ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए हैं। एआरटीओ आरपी मिश्र एवं यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने सोमवार को हजारा नहर पुल, राजकोल्ड तिराहे, नदरई तिराहे, बस स्टैंड, कासगंज-सोरों मार्ग पर संयुक्त रूप उपस्थित होकर जनमानस को पंपलेट बांटकर जागरूक किया। उन्हें बताया कि राहवीर योजना के तहत दुर्घटना में घायल व्यक्ति अस्पताल पहुंचाने पर मिलने वाली प्रोत्स...