हरिद्वार, दिसम्बर 27 -- पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव में पारिवारिक कलह के चलते तनाव में आए एक युवक शराब के नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूझबूझ और धैर्य से युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। नशा उतरने के बाद युवक ने अपनी गलती स्वीकारते हुए पुलिस से माफी मांगी और भविष्य में दोबारा ऐसा नहीं करने का भरोसा दिया। इधर, थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि रेस्क्यू के बाद युवक की काउंसलिंग कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...