छपरा, दिसम्बर 25 -- नगरा। खैरा थाना के जगदीशपुर गांव में गुरुवार को 44 वर्षीय लालमोहन राय को शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अखिलेश पासवान ने बताया कि वह अक्सर शराब के नशे में पत्नी और स्वजनों के साथ हल्ला गुल्ला और मारपीट करता था । उसको त्वरित कार्रवाई करते हुए घर से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पूर्व प्रधानमंत्री की शताब्दी जन्मदिन मनाई नगरा।प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी नगरा मंडल के कार्यकर्ताओं ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर मालार्पण कर शताब्दी जन्म दिवस मनाया। नगरा मंडल व मढ़ौरा पश्चिमी के दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला।नगरा मंडल अध्यक्ष शैलेश कुमार साह,वेद प्रकाश उपाध्याय,शंभूनाथ सिंह, श्याम नंदन सिंह ...