लखनऊ, सितम्बर 17 -- निगोहां। मोहनलालगंज इलाके में शराब के नशे में धुत होकर हिस्ट्रीशीटर ने एक घर की महिलाओं के साथ मारपीट व गाली गलौज की। घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। हरिकशगढ़ी गांव निवासी दिनेश कुमार के मुताबिक 6 सितंबर को बाहर गए थे। इस बीच गांव निवासी रामचंद्र यादव ने नशे में धुत होकर उसके घर की महिलाओं से गाली गलौज की। विरोध करने पर उसकी पत्नी को धक्का देकर गिरा दिया। जिससे महिलाएं घबरा गईं। महिलाओं ने घटना का वीडियो बना लिया और दिनेश को जानकारी दी। दिनेश के मुताबिक आरोपी हिस्ट्रीशीटर है। घटना को लेकर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...