नैनीताल, दिसम्बर 26 -- नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में गुरुवार को हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने सख्त कार्रवाई की है। शराब के नशे में वाहन चलाकर तीन मजदूरों को टक्कर मारने वाले पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल राकेश बोरा ने गुरुवार को फांसी गधेरा क्षेत्र स्थित कलेक्ट्रेट रोड पर शराब के नशे में कार चलाते हुए राह चलते तीन मजदूरों को टक्कर मार दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...