हरिद्वार, जुलाई 11 -- सिडकुल क्षेत्र में सरदार के ढाबे के पास दो युवकों ने कहासुनी के बाद एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। दोनों ने बीच-बचाव करने पर दूसरे युवक के साथ भी मारपीट की। घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित पक्ष ने सिडकुल थाना पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस के मुताबिक हेत्तमपुर निवासी ऋषभ राम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 23 मई की शाम वह अपने दोस्त उत्तर कुमार के साथ कोर्ट परिसर पार्किंग स्थित सरदार के ढाबे पर खाना खाने गया था। आरोप है कि वहां सीताराम पुत्र राम सिंह और एक अन्य युवक अनिल वालिया पहले से मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...