भभुआ, जनवरी 27 -- (पेज तीन) भभुआ। नगर थाने की पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी कर शराब के नशे में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में भभुआ शहर के वार्ड 10 के शीलू राइन व मो. कलीम राइन शामिल हैं। दोनों की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया। हि.प्र. शहर में आज - भभुआ शहर के जगजीवन स्टेडियम में भारतीय दीव और कैमूर क्रिकेट क्लब के बीच मैच समय- 10:00 बजे से - शहर के इस्कॉन मंदिर में मंगला आरती, शृंगार दर्शन आरती, श्रीमद भागवतम पर कथा व प्रसाद वितरण, समय- 4:30 सुबह से न्यायालय का एक वारंटी पकड़ाया भभुआ। नगर थाने की पुलिस ने न्यायालय के एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटी विनोद कुमार सिंह भभुआ शहर के वार्ड नौ का निवासी है। पुलिस ने उसकी मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराने के बाद उसे न्यायालय ...