बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- शराब के धंधे पर नहीं लग रही रोक चेवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में शराब पीने वाले और बेचने वालों पर अंकुश लगाने में उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस नाकाम हो रही है। इसके कारण प्रखंड के विभिन्न गांव और टोलों में शराब बनायी और बेची जा रही है। शाम होते ही शराब पीने वालों का जमावड़ा लग जाता है। कई मौकों पर पुलिस और उत्पाद विभाग छापेमारी करती है। कुछ लोगों को गिरफ्तार करती है। बावजूद, शराब के धंधे पर रोक नहीं लग पा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...