आगरा, दिसम्बर 28 -- थाना बाह क्षेत्र के फरैरा में शराब के ठेके पर बिजली चोरी पकड़े जाने पर ठेकेदार और उसके लोगों ने विद्युत विभाग की टीम को खदेड़ दिया। संविदा कर्मचारी को घेरकर उस पर पथराव किया गया। पुलिस ने दो नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार देर शाम बाह के अधिशाषी अभियंता रोहित शर्मा, उपखंड अधिकारी नितिन माहेश्वरी, संविदाकर्मी परमानंद, रामनिवास, जितेन्द्र, जितेन्द्र वर्मा, जीएमआर के सुपरवाइजर सुधीर यादव सरकारी वाहन से फरैरा गांव में स्मार्ट मीटर की प्रगति के लिए पहुंचे थे। उपखंड अधिकारी नितिन माहेश्वरी ने पुलिस को बताया कि टीम शराब के ठेके पर पहुंची। वहां पर स्मार्ट मीटर की केबिल कट कर बिजली का अवैध इस्तेमाल होना पाया गया। ठेका स्वामी देवेन्द्र सिंह, ओमकार भदौरिया और कुछ अन्य ने गाली गलौज कर चेकिंग टीम को भगा दिया। स...