रामपुर, दिसम्बर 29 -- शराब के ओवररेट वसूली को लेकर ठेका परिसर में विवाद हो गया। ओवररेट का विरोध करने पर ठेका संचालक पर ग्राहक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। घटना के दौरान पीड़ित का मोबाइल फोन भी गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित ने मामले की तहरीर चौकी पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। क्षेत्र के गांव हसनपुर-उत्तरी निवासी विक्की ने चौकी पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार रात वह मिलक-नौखरीद स्थित ठेके पर शराब लेने गया था। इस दौरान ठेका संचालक ओवररेट की मांग कर रहा था। आरोप है कि जब विक्की ने ओवररेट का विरोध किया तब ठेका संचालक ने मारपीट शुरु कर दी। इस दौरान विक्की का मोबाइल भी गिर गया। पीड़ित की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। रविवार को पीड़ित ने चौकी पुलिस को मामले की तहरीर देकर...