औरंगाबाद, जनवरी 10 -- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नथुनी बीघा गांव में शराब की बिक्री करने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिस जवान घायल हो गए। इसके साथ ही पुलिस टीम पर पथराव किया गया तथा पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार के बयान पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि नौ जनवरी को प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सिपाही अजीत आनंद, विकास कुमार, गृह रक्षक चंचला कुमारी, गृह रक्षक राजेश कुमार, स्थानीय चौकीदार अरविंद कुमार के साथ देर शाम नथुनी बीघा छापेमारी करने गए हुए थे। सूचना मिली थी कि नथुनी बीघा के सुरेंद्र राम के द्वारा घर में शराब की बिक्री की जा रही है। नथुनी ब...