समस्तीपुर, सितम्बर 13 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के भादोघाट गांव में कुछ लोगों ने गुरुवार को थाना के एक चौकीदार को मारपीट कर जख्मी कर दिया। वहीं उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। जख्मी चौकीदार को पीएचसी में भर्ती कराया गया। इस मामले में पीड़ित चौकीदार प्रहलाद कुमार ने थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा है कि अपने गांव बसंतपुर रमणी से ड्यूटी करने वारिसनगर थाना बाइक से आ रहे थे। इसी बीच भादोघाट चौक के पास पहुंचा तो बबलू चौधरी के घर में आग लगी हुई थी और सड़क पर भीड़ जमा हुआ था जिसे मुझे रोक दिया। इसी बीच नीतीश कुमार, गुलशन कुमार,अमित कुमार एवं 8-10 अज्ञात व्यक्तियों ने हाथ में बांस एवं लोहे के रॉड लिये चारों तरफ से घेर लिया और हमला कर दिया।। इस दौरान आगे से दारू की सूचना देने पर जान से मारकर फेंक देने की धमकी दी। इस दौरान सभी ...