बदायूं, अक्टूबर 11 -- दहगवां। जरीफनगर क्षेत्र के गांव उस्मानपुर में शराब और बीयर की दुकान में चोरों ने दीवार में नकब लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर लगभग दुकान से 350 बीयर की केन, 10 ब्लैंडर प्राइड शराब की बोतलें और करीब दस हजार रुपये नकदी उठा ले गए। दुकान के सेल्समेन योगेश, निवासी गांव होतीपुर कोतवाली सहसवान ने बताया कि रोजाना की तरह गुरुवार रात दुकान बंद करके वह घर चला गया था। शुक्रवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान के पीछे नकब दिखाई दिया और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई और यूपी 112 पुलिस टीम ने पहुंचकर निरीक्षण किया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार चोरी गई शराब और नकदी की कुल कीमत करीब 64 हजार रुपये बताई जा रही है। स्थानीय लोग और पुलिस दोनों ही इस बात पर हैरान हैं कि दुकान में रखी...