आगरा, जनवरी 25 -- थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अवधपुरी स्थित कम्पोजिट शराब की दुकान पर बुधवार शाम उस समय हंगामा हो गया, जब शराब लेने आए दो युवकों ने पैसे देने से इनकार कर दिया। आरोप है कि विरोध करने पर दोनों युवकों ने दुकान पर कार्यरत सेल्समैन से गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी-डंडों से पीट दिया। मारपीट में सेल्समैन उदयवीर और रामनरेश घायल हो गए। पीड़ित उदयवीर निवासी भगवान कॉलोनी, जगदीशपुरा की तहरीर पर एक आरोपी मुकेश उर्फ कुक्की निवासी नगला गूलर, बोदला को नामजद किया गया है। दूसरे आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...