कन्नौज, मई 28 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के हरदोई मार्ग पर स्थित देसी शराब की दुकान के निकट संदिग्ध हालातों में अधेड़ का शव बरामद हुआ। चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि देर शाम तक युवक की पहचान नहीं हो सकी। महादेवी गंगा घाट के निकट हरदोई मार्ग स्थित देसी शराब दुकान के पास मंगलवार की शाम सड़क के किनारे 50 वर्षीय अधेड़ का शव पड़ा पाया गया। शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना पर पहुंचे मेहंदी घाट चौकी प्रभारी महेश शर्मा ने घटना की जांच पड़ताल की। आस पास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। बावजूद इसके उसकी पहचान नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...