भदोही, दिसम्बर 28 -- भदोही, संवाददाता। नए साल को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में शनिवार की शाम को जांच अभियान चलाया गया। डीएम के निर्देश शराब की दुकानों पर जांच पड़ताल की गई। आबकारी निरीक्षक ज्ञानपुर रजनीश कुमार पांडेय, आबकारी निरीक्षक भदोही रोहित कुमार और आबकारी निरीक्षक औराई अनिल कुमार, सूर्यभान ने स्टाफ के साथ सुरियावां थाना क्षेत्र के कस्तूरीपुर स्थित ईंट भट्ठों पर दबिश दी। साथ ही रजपुरा चौराहे पर वाहनों की सघन तलाशी ली गई। इसके अतिरिक्त कंपोजिट शाप मोढ़, कस्तूरीपुर का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पीओएस मशीन से स्कैनिंग की जांच की गई। उपलब्ध स्टाक का मौके पर भौतिक सत्यापन कर क्यूआर कोड से मिलान किया गया। विक्रेता को नियमानुसार दुकान संचालन के निर्देश दिए गए। नए साल पर अवैध शराब की बिक्री ना हो इस बात को लेकर जिला प्रश...