मधुबनी, जनवरी 20 -- मधवापुर। दो बाइकों पर शराब की खेप ले कर भाग रहे तीन धंधेबाजों को सुरक्षाबलों ने खटखटी चौक के पास दबोचा। इस मामले में दोनों बाइकें बरामद कर ली गयी है। जब्त शराब की मात्रा 90 बोतल है। बरामदगी, जब्ती और गिरफ्तारी की कार्रवाई साहरघाट थाना के सहायक सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने सशस्त्र पुलिस बल के साथ की। पकड़े गये आरोपी मोहन सहनी और शंभु सदा बिस्फी थाना क्षेत्र के जानीपुर निवासी हैं। जबकि, संजय सहनी उसी थाना क्षेत्र के खैरी बांका के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...