मिर्जापुर, अगस्त 14 -- सक्तेशगढ़। गांव में से शराब की दुकान हटवाने की मांग को लेकर महिलाओं ने गुरुवार को तेंदुआ कला गांव में प्रदर्शन। महिलाओं साथ परुषों ने विरोध प्रदर्शन कर शराब का ठेका तत्काल हटाने की जिलाधिकारी से की। उनका कहना था कि बरगवां गांव में ठेका होने के बावजूद तेंदुआ कला गांव के किसान नगर में दूसरा ठेका खोल दिया गया।24 घंटा ठेका खुला रहताहैl घर से बाहर महिलाओं, युवतियों का निकलना मोहाल हो गया है।महिलाओं ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृस्ट कराते हुए शराब कि दुकान हटवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...