अलीगढ़, अक्टूबर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जहरीली शराब कांड के मुकदमों में निर्णय आने के बाद प्रकरण की समीक्षा की जा रही है। इसके तहत एडीजे-11 में चल रहे नौ मुकदमों को दो अलग-अलग कोर्टों में ट्रांसफर कर दिया गया है, ताकि इनकी त्वरित सुनवाई हो सके। अब तक इस मामले में तीन मुकदमों में सजा हो चुकी है। जबकि एक मुकदमे में अनिल चौधरी समेत पांच लोग दोषमुक्त किए गए थे। इसके बाद समीक्षा की गई। साथ ही एडीजे-11 में विचाराधीन पांच मुकदमे एडीजे-6 व चार मुकदमे एडीजे-14 की अदालत में भेजे गए हैं। इन कोर्टों में शराब कांड के कुछ मुकदमे पहले से चल रहे हैं। कुछ मुकदमे अन्य अदालतों में चल रहे हैं। डीजीसी अमर सिंह तोमर ने बताया कि मुकदमों के त्वरित व समयबद्ध निस्तारण पर जोर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...