मैनपुरी, दिसम्बर 21 -- बेवर। क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में 15 दिसंबर की रात शराब उधार ने देने पर सेल्समैन से मारपीट की गई। आरोपियों ने सेल्समैन के परिजनों के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सुधीर कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी हीरापुर ने बताया कि वह ग्राम मधुकरपुर स्थित देशी शराब के ठेका पर सेल्समैन का काम करता है। 15 दिसंबर की रात नामजद आरोपी नीरज पुत्र अमृत सिंह आया और उधार शराब मांगने लगा। मना करने पर गाली-गलौज की। आरोपी ने फोन कर अपने पिता अमृत सिंह, भाई धीरज, भतीजे हर्षित व पुत्र गुलशन को बुला लिया। जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट शुरू कर दी। बचाने आए पीड़ित के चचेरे भाई रंजीत व प्रदीप पुत्रगण शंभू दयाल के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी ...