फतेहपुर, नवम्बर 15 -- हुसैनगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के बैरमपुर मजरा कठेरवा गांव में शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने 85 वर्षीय बाबा को डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरु की है। पुलिस ने बताया कि गांव निवासी धर्मेंद्र पुत्र राम सिंह निवासी बैरमपुर मजरा कठेरवा ने अपने वृद्ध बाबा छत्रपाल सिंह को गुरुवार को शराब के नशे में डंडे से बेरहमी से पीटा था। घायल छत्रपाल की शुक्रवार शाम करीब सात बजे उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना डायल 112 को मिली, जिस पर पुलिस टीम गांव पहुंची। थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक पांडेय ने बताया कि फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया गया। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और ...