लखनऊ, जनवरी 21 -- चिनहट के स्वप्न लोक कॉलोनी में हुई घटना लखनऊ, संवाददाता। चिनहट इलाके में किराए के मकान में रह रही महिला ने पति की शराब की लत से तंग आकर फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। जान देने से पहले महिला ने पति को व्हाट्सएप पर माफी मांगते हुए गले में फंदा डाली हुई फोटो भेजी थी। फोटो देखकर घर पहुंचे पति ने फंदे से उतार कर महिला को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिहार के गोपालगंज निवासी सतीश पाठक के मुताबिक वह चिनहट इलाके के स्वप्न लोक कॉलोनी में 40 वर्षीय पत्नी पुनीता, बेटे शिखर और बेटी शगुन के साथ रहते हैं और टाटा टेल्को में टेक्नीशियन पद पर कार्यरत हैं। बताया कि 5 फरवरी को पत्नी की की भतीजी की शादी है। शादी की खरीददारी को लेकर सोमवार शाम वह पत्नी के साथ बाजार गए थे। खरीदारी के बाद सतीश पत्नी को घर छ...