कटिहार, जनवरी 23 -- फलका। एक संवाददाता फलका थाना क्षेत्र के एक बाजार में ऐसी घटना सामने आई है,जिसने समाज को शर्मसार कर दिया है।जहां गुरुवार को एक घर में नई बहू के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं,वहां सन्नाटा पसरा हुआ है। यह सब हुआ दूल्हे और उसके दोस्तों की 'शराब' की लत के कारण। फलका थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति के पुत्र की बारात बुधवार को सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज के गांव गई थी। घर से बारात ढोल-नगाड़ों के साथ धूमधाम से निकली थी, लेकिन रास्ते में दूल्हे और उसके कुछ दोस्तों ने शराब का सेवन कर लिया। जब बारात लड़की के दरवाजे पर पहुंची, तो दूल्हा और उसके साथी नशे में पूरी तरह धुत थे। जयमाला और शादी की रस्मों के दौरान जब दुल्हन और उसके परिजनों ने दूल्हे को नशे की हालत में लड़खड़ाते और अभद्र व्यवहार करते देखा, तो स्थिति बिगड़ गई। दुल्हन ने साहस दिखा...